मूल पोलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र के चांदापुर गांवमें प्रतिबंधित अवैध गुटका , खर्रा , हुक्का सुगंधित जानलेवा सुपारी करीब 3 लाख रुपयोंका माल हिमानी किराणा दुकान से जब्त किया गया और दुकान मालिक अन्ना उमाजी ठाकुर को गिरफ्तार किया गया !

10

*परीविक्षाधिन पोलिस उपअधीक्षक तथा प्रभारी अधिकारी प्रमोद चौगुले ने मूल पोलिस स्टेशन का कार्यभार संभालते ही यह कारवाही होनेसे अवैध कारोबारीयोमे मची खलबली*

मूल पोलिस स्टेशन के पूरे कार्यक्षेत्र में गांव गांव में अवैध नकली शराब , गांजा , चरस , अवैध जानलेवा प्रतिबंधित गुटका खर्रा नकली सुपारी माजा सरेआम बेख़ौफ़ होकर लांखों का माल बेचा जा रहा है !
लेकिन मूल पुलिस आँखे मूंदे मूकदर्शक बनकर यह सब अवैध कारोबार को देखती रहती है ! विगत समय अवैध शराब बेचनेवालोंके खिलाफ चितेगांव और येरगांव में स्वयंस्फूर्त आंदोलन तक महिलाओंने किया था और मूल पोलिस स्टेशन में निवेदन भी दिया था ! लेकिन फिरभी पोलिस महकमा ढांक के तीन पात बना सुस्त बैठा रहा ? पता नही किसने उनके हाथ बाँधे रखे थे ?
जबके चंद्रपुर के अपराध शाखा के तत्कालीन निरीक्षक महेश कोंडावार की टीमने मूल मे लखन मनकानी और उसके गुर्गों को प्रतिबंधित गुटका खर्रा के गोडाउनो पर छापा मारकर गिरफ्तार किया था !
इसी तरह आशीष नंदु बोडखे के मूल पोलिस स्टेशन की बगल में ही स्थित गोडाऊन से प्रतिबंधित चायना का मांजा भी जब्त कर उसे गिरफ्तार किया था ! इतनाही नही तो कई गांवों में अपराध शाखाने छापे मारे थे !
अब मूल पोलिस स्टेशन मे हालही मे परीविक्षाधिन उपअधीक्षक तथा प्रभारी अधिकारी प्रमोद चौगुले तैनात हुवे है तबसे पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है !
चांदापुर के हिमानी किराणा दुकान पर मूल पोलिस टीमने हालहीमें छापा मारकर प्रतिबंधित जानलेवा गुटका ,खर्रा , नकली सुगंधित सुपारी , माजा , ईगल तंबाकू पन्नी , हुक्का शीसा तंबाकू गुटका ,आदि माल करीब 3 लाख 20 हजार रुपयोंका माल जब्त कर दुकान मालिकअन्ना उमाजी ठाकुर को गिरफ्तार किया गया !
यह कार्यवाही जिला पोलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का ,अपर पोलिस अधीक्षक रीना जनबंधु , उपविभागीय पोलिस अधिकारी दिनकर ठोसरे ,परीविक्षाधिन उपअधीक्षक तथा प्रभारी अधिकारी प्रमोद चौगुले के मार्गदर्शन मे पोलिस उपनिरीक्षक भाऊराव बोरकर , पोलिस हवलदार अनिल शेडमाके , पोलिस अमलदार आतिश मेश्राम , पूजा मेश्राम , विशाल वाढई , डेविड भलवे इन्होंने की !
मूल में लखन अशोक की जोड़ी और उसके गुर्गे सागर , भास्कर आदि सरेआम जानलेवा गुटका खर्रा ,माजा नकली सुपारी , ईगल पन्नी , हुक्का आदि गोली बिस्किट पान टपरी की आडमे सरेआम बेच रहे हैं और मालामाल बन बैठे हैं !
उसी तरहसे पुलिस महकमे मे कार्यरत एक पुलिसवाले का बाप , भाई और भतीजे अवैध नकली शराब का लाखोंका कारोबार पूरे चंद्रपुर जिलेके गांवों में और गडचिरोली जिलेतक सरेआम सप्लाई करते हैं !कलतक जो कड़के थे वह इस नकली अवैध शराब बिक्री करोड़पति बन बैठे हैं ! लाखोंकी चल अचल संपत्तियों मालिक बन बैठे हैं !
उसी तरहसे बंटी – बबली , अतुल और सोहेल का सट्टा पट्टी कारोबार सरेआम जारी है !
परीविक्षाधिन पोलिस उपअधीक्षक तथा प्रभारी अधिकारी प्रमोद चौगुले ने मूल पोलिस स्टेशन का कार्यभार संभाला है तो अब मूल पोलिस स्टेशन के पूरे कार्यक्षेत्र में धडल्लेसे जारी सभी अवैध धंदे बंद होंगे यह उम्मीद यहांकी जनता में बंधी है !