*नये वर्ष के प्रारंभ में ही 6 जनवरी 2025 को पत्रकार दिवस के अवसर पर विदर्भ का प्रमुख शहर नागपूर में युवा ग्रामीण पत्रकार संघ का राष्ट्रीय स्तर पर अधिवेशन का भव्य आयोजन कीया गया हैं. इस संदर्भ में जाणकारी देणे एवं पदाधिकारीयोंसे संपर्क करणे हेतू युवा ग्रामीण पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश भाऊ कचकलवार इन्होने चंद्रपूर जिले का दौरा कीया. उनके साथ विदर्भ के पदाधिकारी विनोद कन्नाके साथ में थे. अधिवेशन में राज्यभर से सभी युवा ग्रामीण पत्रकार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य जरूर उपस्थित रहे ऐसा आवाहन चंद्रपूर शासकीय विश्राम गृह स्थित युवा ग्रामीण पत्रकार संघ की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश कचकलवार इन्होने कीया, बैठक में आयोजक एवं जिलाध्यक्ष सतीश आकुलवार, विदर्भ महिला आघाडी सचिव जर्नलिस्ट माधुरी कटकोजवार, नासिर खान, राहुल गायकवाड, कृष्णा चव्हाण, दीपक बेरशेट्टीवार, बरडे, शेंडे आदी पदाधिकारीयोंके साथ अन्य पत्रकार भी उपस्थित थे.*