देशी कट्टों और कारतूस के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार बल्लारशाह पुलिस की सफलता

7

अपराधियों के खिलाफ बल्लारशाह पुलिस की धड़ाकेबाज कार्रवाई जारी है थानेदार सुनील गाडे के नेतृत्व में बल्लारशाह पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में पांच आरोपीयों के पास से आज 4 दिसंबर को 3 देशी पिस्तौल और 18 कारतूस बरामद किया है,विगत चार माह में अब तक कुल पांच देशी कट्टे बीस कारतूस और तीस तलवारें जब्त की गई हैं.
पत्रकार परिषद में थानेदार सुनील गाडे ने बताया कि सूचना के आधार पर मुकेश उर्फ मुक्कू विश्वनाथ हलदार 28 साईबाबा वार्ड को गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा और 18 जीवित कारतूस जब्त करने पर अमित चक्रवर्ती 34 साईबाबा वार्ड बल्लारपुर से खरीदने की जानकारी मिलने पर उसे भी बंदी बनाया गया,अमित पहले ही डीज़ल चोरी के मामले में फरार चल रहा था.
दूसरी घटना में जितेंद्र सिंह गोविन्द सिंह डीलन 29 शिव नगर वार्ड,कश्मीर सिंह महेंद्र सिंह बावरी 20 फ़ुकट नगर बामणी,तथा संघर्ष उर्फ गोलू बंडू रामटेके को गिरफ्तार कर कुल 97 हजार रु मूल्य के देशी कट्टे और कारतूस जब्त कर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है.

उपरोक्त कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का, अति. पुलिस अधीक्षक रीना जनबन्धु, एसडीपीओ दीपक साखरे, के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुनील गाडे एपीआई ए एस टोपले, पीएसआई हुसैन शाह, ए एसआई आनंद परचाके, सुनिल कामटकर, पुरुषोत्तम चिकाटे, रणविजय ठाकुर,संतोष दंडेवार, संतोष पंडित,सत्यवान कोट,विकास जुमनाके, शरदचंद्र कारूश, वशिष्ठ रंगारी,शेखर माथनकर,लखन चव्हाण,खांडेराव माने,,मिलिंद आत्राम,भूषण टोंगे,भास्कर चिचवलकर , अनीता नायडू, आदि ने की है.