वीर सावरकर जी के पदस्पर्श से पावन अंदमान के दो दिवसीय दौरे पर हूं। और यहीं पर मुझे भाजपा द्वारा चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में मनोनित किए जाने का समाचार मिलना, यह मेरा सौभाग्य समझता हूं।
विश्वगौरव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदीजी, हमारे नेता गृहमंत्री श्री अमितभाई शाह जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी और भाजपा चुनाव समिती ने चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी के रूप मे मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए इन सभी महानुभावों के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करता हूं। मुझ जैसे एकनिष्ठ कार्यकर्ता के लिए पार्टी का आदेश सर्वोपरी है। मुझ पर दिखाए गए विश्वास पर खरा उतरने का मैं भरसक प्रयत्न करूंगा। भारतमाता को विकसित और विश्वगुरू बनाने के विश्वगौरव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदीजी के संकल्प की सिद्धि के लिए मै सदैव कार्यरत रहूँगा।
अब चुनावी रणसंग्राम आरंभ हुआ है। इसमें विजय पाकर ही अब विश्राम करना है।
बहुत बहुत धन्यवाद मोदीजी…
धन्यवाद भाजपा…