2 दिसंबर को वर्धा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री रामदासजी तड़स से उनके निवास स्थान वर्धा में मुलाकात कर विभिन्न रेल समस्याओं पर गंभीर चर्चा की !
श्री तड़स साहब को कुर्ला बल्लारशाह एक्स.तथा काजीपेट पुणे एक्स.को डेली करने,बल्लारशाह वर्धा पैसेंजर का विस्तार भुसावल तक करने,तथा बल्लारशाह कुर्ला एक्सप्रेस का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शेगांव रेलवे स्टेशन पर स्टॉप देने संबधी निवेदन भी सौंपा !
माननीय सांसद महोदय ने सभी विषयों पर विशेष गौर करते हुए पत्राचार करने का सकारात्मक आश्वासन दिया इस मौके पर श्री उमेशभाऊ बोड़ेकर जिलाध्यक्ष भाजपा कामगार मोर्चा चंद्रपुर उपस्थित थे !
उसी तरह बल्लारपुर नगर परिषद अग्निशमन विभाग के अस्थाई कर्मचारियों की वेतन आदि मांगो को लेकर कांट्रेक्टर और कर्मचारियों के साथ भाजपा कामगार मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे ने शासकीय विश्राम गृह में संयुक्त बैठक की ! बैठक में अनेक मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा पश्चात आगामी बैठक में अंतिम निर्णय लिए जाने पर सहमति बनी !