दिनांक – 25 जुलाई को संसद भवन नई दिल्ली में सोलापुर के लोकप्रिय सांसद एवं NRUCC मेंबर डॉ.जयसिद्धेश्वर शिवाचार्य स्वामी जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया !

58

( श्री अजय दुबे जी द्वारा साभार प्राप्त

मेरे NRUCC मेंबर निर्वाचित होने में उनके आशीर्वाद का महत्वपूर्ण योगदान हैं ! वे मुझसे बहुत ही स्नेह भी करते हैं ! उसके पूर्व रेल भवन में श्री देवेन्द्र कुमारजी प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कोचिंग) को निवेदन सौंप 01128 बल्लारशाह कुर्ला ट्रेन तथा 22152 काजीपेठ पुणे ट्रेन को डेली करने संबंधी निवेदन सौंपा.श्री कुमार ने तुरंत निजी सहायक को बुला इस विषय में जानकारी ले रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा !*
*उसी प्रकार बेडरोल अटेंडेंट्स को तीन माह का वेतन न मिलने से 21 जुलाई को 12289 मुंबई दुरंतो एक्स.में उन्होंने यात्रियों को बेडरोल देने से इंकार कर दिया जिससे यात्रियों को बेहद परेशानी हुई.श्री नीरज शर्माजी कार्यकारी निदेशक यात्री विपणन एवं सचिव NRUCC को मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने संबंधी निवेदन सौंपा !*

*अजय दुबे :-*
*मेंबर: राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद रेल मंत्रालय नई दिल्ली बल्लारशाह जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र*