काँग्रेस के कठिन काल के वरिष्ठ कर्मठ नेता कृषि उपज मंडी मूल के पूर्व सभापति जनाब रहमान सेठ सपत्नीक अपने छोटे बेटे नावेद शेख के साथ हज यात्रा पर जा रहे हैं !

136

*अशरफ भाई मिस्त्री और उनके भाई हुसेन अली मिस्त्री ने रहमान भाई परिवार का सत्कार कर शुभेच्छाएँ दी !*

*मूल के रहमान सेठ सपत्नीक और अपने छोटे बेटे नावेद शेख के साथ हज कमेटी के जरिये तारीख 7 जून को हज यात्रा पर जा रहे है!*
*इस्लाम मे हज का काफी महत्व है इस्लाम के पवित्र शहर मक्का में काबा शरीफ है और मदीना में मस्जिदे नबवी , और दीगर पवित्र तीर्थ स्थल है ! रहमान भाई को अपने परिवार के साथ हज यात्रा पर जानेका सौभाग्य प्राप्त हुवा है !*
*रहमान भाई काँग्रेस के कठीन काल के कर्मठ नेता रहे है और मूल कृषि उपज मंडी के सभापति भी रह चुके है !*
*रहमान भाई का छोटा बेटा नावेद शेख LIC में 17 साल से एजंट है और*
*LIC में 5 बार 2018 से लगातार MDRT(Million Dollar round table) USA किया है !*
*और रहमान भाई की छोटी बहू नावेद शेख की WIFE के CODE में TATA AIA LIFE Insurance से 2 साल से MDRT और इस साल पूरे विदर्भ से पहला COT (Court of the table) यानी 3 गुना MDRT नावेद शेख ने किया है !*
*रहमान भाई की सपत्नीक उनके बेटे नावेद शेख के साथ यह हज यात्रा सफल रहे यह शुभकामनाएँ देने और उनका सत्कार करने अशरफ भाई और उनके छोटे भाई हुसेन अली मिस्त्री , और मोहसिन ( राजू ) मिस्त्री , अली अब्बास मिस्त्री इन्होंने रहमान भाई के घर जाकर रहमान भाई और उनके बेटे नावेद शेख का सत्कार किया और शुभकामनाएं दी के उनकी हज यात्रा सफल रहे और उनकी सभी मनोकामनाएँ पूरी हो !*