चंद्रपुर -आर्णि क्षेत्र से निर्वाचित महाराष्ट्र के इकलौते सांसद बाळु धानोरकर का दिल्ली के अस्पताल मे इलाज के दौरान हुवा निधन ! काँग्रेस की अपूरणीय हानि !

49

*( साभार प्राप्त श्री सुलतान अशरफअली चंद्रपुर)*

*कांग्रेस के लोकप्रिय सांसद सुरेश उर्फ ​​बाळूभाऊ धानोरकर के इलाज के दौरान निधन की खबर बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली है। कार्यकर्ताओं से आसानी से घुलमिल जाने वाले और लगातार जनहित के लिए काम करने वाले बाळूभाऊ अब हमारे बीच नहीं रहे, यकीन करना मुश्किल है।*

*48 साल की छोटी सी उम्र में सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर महाराष्ट्र में कांग्रेस के इकलौते सांसद बनने तक बाळूभाऊ का सफर अच्छे जनसंपर्क और कार्यकर्ताओं के पुरजोर समर्थन के दम पर हमारी आंखों के सामने है। बाळूभाऊ आम जनता के लोकप्रिय प्रतिनिधि थे जिन्होंने लोकसभा में अपने निर्वाचन क्षेत्र और महाराष्ट्र के मुद्दों को मजबूती से पेश किया। उनके असामयिक निधन से जनकल्याण के लिए समर्पित एक युवा नेक दिल नेता का निधन हो गया है। बाळूभाऊ को भावभीनी श्रद्धांजलि💐💐💐 ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।*

*परिवार के आधारवाद पिता नारायण धानोरकर का दो दिन पहले निधन हो गया था। और अब एक बार फिर अचानक विधायक प्रतिभाताई धानोरकर और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस कठिन समय में हम सभी उनके परिवार के साथ हैं।🙏🙏🙏*