*रामनगर पुलिस , एल सी बी , फूड & ड्रग्स की गुप्ता पर विशेष मेहरबानियों ? पर सवालियां निशान*
*डुग्गीपार पुलिस ने पिछले समय करीब बीस पच्चीस लाख रुपयोंका अवैध गुटका खर्रा नकली सुपारी , माजा जो चंद्रपुर ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था धर दबोचा था और माल ट्रक समेत जब्त किया था और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था !*
*नागपुर और छत्तीसगढ से व्हाया मूल ट्रकोंमें किस तरहसे लाखों रुपयोंका यह सब अवैध माल भरकर और उसके ऊपर पोहा मुरमुरो के बोरे रखकर यह माल बेरोकटोक कई थानो के एरियाँ से और जगह जगह जंगलो के टर्निंग पाइंटों पर खड़े हाईवे ट्रैफिक पुलीस दल के होते हुवे भी रामनगर पोलिस स्टेशन की एरियाँ में गुप्ता के ठिकानों पर पहोच जाता है!*
*विगत समय राष्ट्रपत्रिका में तथा नॅशनल क्राईम न्यूज ब्यूरो के पोर्टल समाचार मे नागपुर का अवैध गुटका ,खर्रा नकली सुपारी ,माज़ा विक्रेता और चंद्रपुर का गुप्ता के इस अवैध कारोबार का सविस्तर समाचार प्रकाशित किया गया था!*
*उस समाचार के छपते ही चंद्रपुर जिले की पुलिस ने जिले के चंद्रपुर ,वनसडी , कोरपना ,नांदा-फाटा ,गडचांदुर , बाबुपेठआदि जगहोंके चिल्लर बिक्रेताओं पर छापे मारकर यह अवैध प्रतिबंधित माल बेचनेवाले छुटभैये चिल्लर बिक्रेताओं को पकड़ने की नौटंकी की थी!*
*पुलिस की इस कार्रवाही से माजा ,गुटका खर्रा नकली सुपारी के दूसरे बड़े बिक्रेता दुबक गये और छुटभय्ये एक दो बिकर्ताओंने जिसके पास से यह अवैध सामग्री ली थी उसका नाम बतलाने से उसको भी गिरफ्तार करने जगह जगह छापेमारी जारी है !*
*लेकिन अचरज करनेवाली और जिले की और विशेषकर रामनगर पुलिस पर , एल सी बी विभाग पर , और फूड & ड्रग्स के आलाधिकारियों की भूमिका पर सवालिया निशान लगाने वाली बात यह है कि गुप्ता पर उसके गोडाउनो पर ना तो छापा मारा गया ना जाँच पड़ताल की गई*
*इतना ही नही तो अब वही गुप्ता पूरे चंद्रपुर जिले के साथ साथ गडचिरोली , यवतमाल , वर्धा इन जिलों में भी बेख़ौफ़ होकर यह जानलेवा प्रतिबंधित माल डग्गा फोर व्हीलरों से सरेआम पहोचा रहा है ! अबतो गुप्ता का एक छत्री साम्राज्य इस अवैध कारोबार में फैल गया है !*
*चंद्रपुर जिले में गुप्ता का यह जानलेवा जहर वरोरा ,बल्लारशाह , भद्रावती , राजुरा , गोंड़पिपरि , तलोधी , नागभीड़ , चिमूर , फिस्कुटी , मूल आदि गांवो शहरों में बेरोकटोक रामनगर पुलिस विभाग की नाक के निचेसे गुप्ता के गोडाउनो से पहोचाया जा रहा है !*
*क्रीष्णा , सुभाष , नीरज , वैभव , इंगोले , विजय , पुंडलिक , राहुल ,गायकवाड ,जयलक्ष्मी आदि गुप्ता का माल सप्लाई करनेवाले गुर्गे है !*
*गुप्ता सरेआम यह दम भरता है के उसके खिलाफ चाहे रोज समाचार छपे तोभी उसका यह धंदा कोई माइका लाल बंद नही करवा सकता ! बकौल गुप्ता वह एल सी बी वालोंको , रामनगर थाने में और फूड & ड्रग्स वालो को हप्ता पहोचाता है !*