बहुचर्चित तलाक मामले में बेसहारा पिडित महिला की सहायता में आगे आया उम्मीद मल्टीप्रपज़ फांउडेशन

13

* तलाक मामले में बेसहारा पिडिता न्याय हक पाने पहुंची न्याय पालिका की दहलिज़ पर *
* पिडीता ने राजुरा कोर्ट में दाखिल किया केस पती ज़ाहिद अ. समद अंसारी के खिलाफ *

 

मुल तथा चंद्रपुर जिले मे बहुचर्चित तलाक मामले मे मुल स्थित पिडित बेसहारा महीला ने राजुरा कोर्ट मे मामला दाखील किया है. महीला द्वारा सहाय्यता की गुहार लगाने पर उम्मीद मल्टीपरपज़ फाउंडेशन मुल के अध्यक्ष नासिर खान ने पिडीत महिला को आश्वस्त किया है के चिंता करने आंसु बहाने की आवश्यक्ता नही है, कोर्ट में दाखिल मामले मे आपको न्याय हक प्राप्त होने तक आने वाला कोर्ट खर्च फाउंडेशन उठाएगा.
चंद्रपुर जिले में बहुचर्चित तलाक मामले में स्वयं यास्मिन जा़हीद अंसारी ने उम्मीद मल्टीप्रपज़ फांउडेशन के आकापुर स्थित कार्यालय पहुंचकर तलाक प्रकरण पर हकिकत को बयान कर अपने उपर हुए जुल्म की दास्तान सुनाते हुए बताया के वह ईस मुश्कील समय ‌मे बे सहारा है. पिता की मौत होने पर बडे पापा ने मेरी शादी जा़हिद अ.समद अंसारी से कर दी थी. ज़ाहिद (अश्शु ) अ. समद अंसारी यह मुक बघिर व अस्थी व्यंग निवासी विद्यालय ताडाला रोड मुल में अधिक्षक होने की जानकारी देते‌ हुए पिडीता ने बताया के मेरी मम्मी भाई के पास आदीलाबाद रहती है. भाई किसी दुकान मे काम करता है. मेरी शादी के 20 साल पुरे होने पर बेकायदा तलाक मामले मे मुझे न्याय पाने मेंटनेन्स आदी के लिए कोर्ट जाना जरूरी हो गया है. दो महीने से पती ने मेरा राशन पानी और घर खर्च देना बंद कर दिया है, बाजु मे भाई मुन्ना अंसारी के यहां खाता पिता रहता है. उसने वकील के माध्यम से तलाक से संबधित कागज़ात भी भेजे हैं. शादी के बिस साल बाद तलाक मामले से निपटने के लिए हर तरह से बेसहारा और आर्थिक स्थिती से कमजो़र हुं आपके पास सहायता और सहयोग की उम्मीद लेकर आई हुं.
ईस मामले मे नासिर खान को दि.06/ 02 /2025 की सुबह पिडित महिला के पती ज़ाहीद अंसारी का फोन भी आया था जो अपनी कहानी सुना रहा था, तिन तलाक पर भी बात की, अंत मे नासीर खान ने जाहिद अंसारी से पुछा के क्या ईस मामले मे आप पत्नी को तलाक ही देना चाहते हैं या आपस में बैठ कर समझदारी के साथ मामले को सुलझा कर अपने परिवार को उजडने से बचाना चाहते है ? यदी आप ऐसा चाहते हैं तो एक मिटींग दोनो तरफ के लोग बुलाकर शिकवे गिले दुर कर मामले को सुलझाया जा सकता है, ईस पर अश्शु उर्फ जाहिद अंसारी ने स्पष्ट किया के वह उसे रखना ही नही चाहता, तलाक का मामला कोर्ट मे ही चलेगा कोर्ट जो भी निर्णय देगा मुझे मंजूर रहेगा.
उम्मीद मल्टीपर्पज फांउडेशन के अध्यक्ष नासिर खान ने हमें जानकारी देते हुए स्पष्ट किया के हमारा फांउडेशन मानविय फर्ज जानकर हर तरह से गरीब बेसहारा छात्र छात्राओं तथा पिडीत बेसहारा महिलाओं की सहायता करने हमेशा तत्पर रहता आया है. बशर्ते मदद मांगने वाले सही मे पिडीत,गरीब और ज़रूरतमंद होने चाहिए, फांउडेशन हमेशा गरीब जरूरतमंदो पिडितों के साथ है चाहे फिर वह किसी भी समाज से ताल्लुक रखते हो! ज़रूरतमंद फाउंडेशन के ईस मो. नं. 9421813908 पर संपर्क कर सकते है !
****************************************************