9

लोकायुक्त से भ्रष्टाचार की शिकायत, जांच की मांग!
आबकारी आयुक्त उप्र के खिलाफ करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप!
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह के खिलाफ करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त से जांच की मांग की गई है। इस संबंध में आज लोकायुक्त उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र दिया गया है।
लोकायुक्त प्रशासन उत्तर प्रदेश को नैनी, प्रयागराज निवासी वरिष्ठ पत्रकार विनय मिश्र ने आज उनके कार्यालय में शिकायती पत्र देकर आबकारी विभाग में हो रहे हजारों करोड रुपए के घोटाले की जांच की मांग की है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश आदर्श सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय को निर्णय को छुपाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय एवं प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन को मनगढ़ंत, भ्रामक, बेबुनियाद रिपोर्ट भेज कर आबकारी विभाग में हजारों करोड रुपए का घोटाला किया है। शिकायती पत्र में आरोप है कि पूर्व सांख्यिकी अधिकारी सरदार जोगिंदर सिंह, इंस्पेक्टर प्रसेन राय और सहायक आबकारी आयुक्त मुबारक अली के द्वारा आदर्श सिंह के साथ मिलकर ट्रांसफर-पोस्टिंग में भी घोटाला किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता विनय मिश्र ने आरोप लगाया है कि आबकारी विभाग में यह नियम है कि जिस कंपनी की 100 करोड रुपए की पूंजी हो और 400 करोड़ का टर्नओवर हो। उसी कंपनी को प्रदेश में शराब आपूर्ति का ठेका दिया जा सकता है। लेकिन मात्र एक करोड रुपए की पूंजी वाली कंपनी को आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने देसी शराब का थोक आपूर्तक बना दिया है और इसकी आड़ में दिल्ली से भी बड़ा भारी भीषण घोटाला यूपी में हो रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार विनय मिश्र ने आज लोकायुक्त प्रशासन को आबकारी आयुक्त सिंह के विरुद्ध शिकायती पत्र एवं समस्त अभिलेख देते हुए सख्त कार्रवाई कर दंडित किए जाने की मांग की है।
शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि किसी भी आईएएस अधिकारी की तैनाती उसके गृह जनपद में नहीं होती। लेकिन आदर्श सिंह को उत्तर प्रदेश आबकारी मुख्यालय, प्रयागराज में तैनात किया गया है जो उनका गृह जनपद है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह को विभाग से हटाकर जांच की जाए। अन्यथा ये अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आबकारी विभाग के सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी, छेड़छाड़ कर सकते हैं।

विनय मिश्र, पत्रकार
37/ 2 – श्रमिक बस्ती, नैनी,
प्रयागराज- 211008

मोबाइल संख्या 7355558233