आस्तीन के सांपोने ही सुधीर मुनगंटीवार के मंत्री बनने का रास्ता रोका❓

2


*सातवी मर्तबा विधायक बने , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहे , वित्तमंत्री , वनमंत्री , कई ज़िलोंके पालकमंत्री रहे विकास पुरुष के नामसे ख्याति अर्जित कर चुके सुधीर मुनगंटीवार के मंत्री बनने में भाजपा के ही आस्तीन के साँप बाधा बने ❓*
*छत्रपति शिवाजी महाराज की भवानी तलवार और बाघ नख लानेके लिये लंदन तक जाकर अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित करनेवाले और पाकिस्तान सिमा पर छत्रपति शिवाजी महाराज की आदमकद प्रतिमा लगवा कर अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक पटल पर डंका बजाने वाले सुधीर मुनगंटीवार को जानबूझकर हितशत्रुओंने मंत्री मंडल में समावेश होनेमें रोडे निर्माण किये ⁉️*
*अयोध्या के राममंदिर के दरवाजों के लिये चंद्रपुर का प्रसिद्ध सागवान का लकडा और नये संसद भवन मे प्रधानमंत्री की कुर्सी के निर्माण के लिये समयसूचकता दिखाते हुवे सुधीर मुनगंटीवार ने सागवान का लकडा भेजा था ❗उसी विकासपुरुष सुधीर मुनगंटीवार को आस्तीन के सांपोने मंत्री बनने में रुकावटें निर्माण की ⁉️*
*सुधीर मुनगंटीवार चंद्रपुर जिलेके साथ साथ जिस किसी जिलेके पालकमंत्री रहे उन जिलोंका भी विकास किया ❗चंद्रपुर जिलेके कई गांवों को शहरों की श्रेणीमे लाकर खड़ा कर दिया ❗*
* *इतना ही नही तो गरीबों बीमारों के इलाज के लिये उन्हें सभी सुविधाएं दिलवाकर सावंगी मेघे ,सेवाग्राम , टाटा हॉस्पिटल , जामठा के कैंसर हॉस्पिटल तक भिजवाकर दीनदुखियों की सेवाएँ तक की❗*
* *बगैर किसी भेदभाव के सभी समाजके लोगोंको सभी प्रकारकी सेवाएँ प्रदान की ❗*
* *सुधीर मुनगंटीवार के लोकसभा चुनावमे हरवानेके लिये भी इन्ही आस्तीन के सांँपोने विरोधी दलोंको सभी तरहकी सहायता की थी ❗इतनाही नही तो इन्ही सपोलोने विधानसभा के चुनाव मे भी सुधीर मुनगंटीवार को शिकस्त देनेकी पूरी कोशिशें की थी ⁉️ लेकिन यह आस्तीन के साँप सुधीर मुनगंटीवार को विधानसभा चुनाव में शिकस्त देनेमें नाकाम रहे थे ⁉️*
* *सुधीर मुनगंटीवार का मंत्रिमंडल में समावेश नही किये जानेसे भाजपा ने अपनेही पैरोपर कुल्हाडी मारली है ❗*
* *सुधीर मुनगंटीवार का मंत्रिमंडल में समावेश नही किये जानेसे जिलेके भाजपा के निष्ठावानों में नाराजगी व्यक्त की जा रही है ❗जिसका खामियाजा आगामी महानगर पालिका के , नगर परिषदों के स्थानीय निकाय के चुनाव में भाजपा को भुगतना पड सकता है ❗*