ढेर सारी अवैध शराब पकडने वाले मूल थानेके दल बल का संयुक्त राष्ट्रसंघ मे या राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री या फिर केंद्रीय गृहमंत्री के हाथों जाहिर सत्कार किया जाना चाहिये !?
मूल पोलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र में अवैध जानलेवा प्रतिबंधित गुटका खर्रा ,तंबाकू , माजा , नकली मीठी सुपारी , ईगल पन्नी हुक्का आदिका ड्रग्स माफिया सरगना जयसुख – सचिन और वसीम झींगा – हनीफ जाडीया के करोडों के कारोबार का सुरक्षित अड्डा बना हुवा है !
इन माफियाओं के गुर्गे जेठ्या ,अनिल , लख्खु , राठोड ,ठाकुर , नितेश ,सूरज आदि यह अवैध माल जिलेभरमें और जिलेके बाहर तक पहोचानेका काम सरेआम बेख़ौफ होकर बेरोकटोक डग्गा गाडियोंसे कारोंसे करते हैं !
मूल के करीबके गांवों पोंभुर्णा , सिंदेवाही , राजुली , डोंगरगांव , चांदापुर ,फिस्कुटी आदि जगह गोडाऊन बना रखे हैं जहाँ यह सब माल रखा जाता है !
एक गुर्गा तो पोलिस स्टेशन के करीब से ही लाखोंका माल सरेआम बेचता है ! इस शख़्सने तो इस अवैध कारोबार के चलते लाखोंकी चल अचल संपत्ति बना ली है ! मूल थानेमें पिछले छह – सात सालसे डेरा जमाये बैठे पुलिसवालोंको गलीकूचों में जारी जुआ अड्डे , अतुल – सोहेल – विक्की इन सट्टाकिंगों के लाखोंके सट्टा अड्डे, शहरमे चलाये जा रहे जिस्मफरोशी के अड्डे , पक्या अखिल और दूसरोंके लाखोंके अवैध शराब कारोबार , नशिले ड्रिंक्स का सरेआम शहरभरमे जारी इतना ही नही तो पोलिस स्टेशन के पीछे तालाब की पारपर चलनेवाला कारोबार और गुटका खर्रा का जानलेवा कारोबार करनेवालोंकी और उनके अडडों की सभी जानकारी सालोंसे डेरा जमाये बैठे पुलिसवालोंको होते हुवे भी अंजान बने आँखों पर पट्टियां बांधे ? बैठे हैं !
कमाल तो तब हो गईं के मूल के वार्ड नंबर १ मे मंगेश मडावी के पान ठेलेपर मूल की कर्तबगार -ईमानदार पुलिसवालोंने छापा मारकर २५९०/₹ ( दो हजार पांचसौ नब्बे रुपयोंकी ) ७४ बॉटल शराब जब्त की !
उसी तरहसे वार्ड नंबर २ मे प्रदीप शेंडे के पानकी दुकानपर छापा मारकर १४६५/₹ ( एक हजार चारसौ पैसठ रुपयोंकी ) शराब जो फ्रिज में छुपाकर रखी थी वह जब्त की साथमे जिस फ्रिज में यह शराब रखी थी वह फ्रिज कीमत १०,०००/₹ ( दस हजार रुपयोंका ) भी जब्त किया !
इस तरहसे दोनो जगहसे शराब और फ्रिज मिलाकर १४,०५५/₹ ( चौदह हजार पचपन रुपयोंका ) माल जब्त किया !
है ना मूल पुलिस काअवैध कारोबारियों के खिलाफ काबिले तारीफ कारनामा ? इस कारनामेको मूल के पुलिसवालोंने अखबारोंमे सुर्खियोंमे छपवाया के जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन और विभागीय अधिकारी एस एम भगत के मार्गदर्शन में मूल के पुलिस निरीक्षक ने अपने कर्तबगार पुलिस स्टॉफ( सभीके नाम अखबारमे सुर्खियोंमे छापे गये ) के साथ इतने बडे अवैध शराब के जखीरे को जब्त किया !
है ना मूल पलिस का काबिले तारीफ कारनामा अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने का फंडा ?
अभी विगत सप्ताह भाजपा नेता पूर्व सभापति प्रशांत समर्थ ने मूल थानेमें शिष्टमंडल लेजाकर निवेदन दिया था और स्कूल के बच्चे अवैध ड्रग्स से कैसे बिगड़ रहे हैं शहरभरमे कैसे जगह जगह ड्रग्स बेची जा रही है यह बतलाया था और कारवाही की मांग की थी १
चंद्रपुर के अपराध शाखा के पोलिस निरीक्षक महेश कोंडावार का एल सी बी स्टॉफ मूल तहसील में जगह जगह छापेमारी करके हजारों लाखोंका माल जब्त करता है और मूल के पुलिस वाले सिर्फ चार हजार पचपन रुपयोंकी शराब जब्त करके अपनी पीठ थपथपाते है
वाकई मूलके पुलिस स्टॉफ का प्रमोशन करना चाहिये और उनका स्वागत सत्कार किया जाना चाहिये !