जिलेका बडा माफिया सरगना का मूल का गुर्गा आरोपी लखन मनकानी फरार !
मूल पुलिस दल की हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने की निष्क्रियता ? फिरसे उजागर हुई !
चंद्रपुर अपराध शाखा ( एल सी बी ) के सहायक पोलिस निरीक्षक मनोज गदादे , पोलिस हवलदार दीपक डोंगरे एवम गोपीनाथ नरोटे ने गुप्त सूचना के आधार पर मूल तहसील के ( मूल पोलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र ) राजुली नामक गाँव मे एक किराये से लेकर रखे गये गोडाऊन पर छापा मारकर लाखोंका अवैध प्रतिबंधित जानलेवा गुटका खर्रा आदि पकडा ! यह माल वहाँ रखनेवाला मूल का लखन मनकानी फरार हो गया है !
चंद्रपुर जिलेके जानलेवा प्रतिबंधित अवैध गुटका खर्रा , माजा , सुगंधित तंबाकू , मीठी सुपारी , ईगल पन्नी , हुक्का आदि का करोडों का कारोबार करनेवाले और विदर्भ के कई ज़िलोंमें यह माल सप्लाई करनेवाले अतिचर्चित वांछित दोनो माफिया सरगनाओंने जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का और अपराध शाखा के महेश कोंडावार के मार्गदर्शन और नेतृत्व में और उनके स्टॉफ के , और ( मूल थाने को छोडकर ) जिलेके सभी पुलिस थानों की नाकाबंदी और छापेमारियो के डरसे मूल तहसील के अपने गुर्गे , लखन , अनिल , राठोड , जेठ्या ,ठाकुर , नितेश ,राकेश , सचिन पोंभुर्णावाला आदिके जरीये यह अवैध माल छुपाकर रखवाते है और बादमे कई ज़िलोंमें यह सब गुर्गे मौत का यह सामान पहोचाने का काम बेरोकटोकऔर बेखौफ होकर करते हैं ! जिसके चलते मूल पुलिस दलकी इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ निष्क्रियता अचरजभरी है ?
मूल पोलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र राजुली के गोडाऊन से चंद्रपुर के अपराध शाखा ( एल सी बी ) के दल ने
१ ) ईगल, हुक्का , सुगंधित तंबाकू २०० ग्राम वाले ८०० नग ,कीमत रुपये १ लाख ३१ हजार २०० सौ रुपये
२) गत्ते के एक कार्टून बॉक्स में २०० डब्बे माजा , १०८ शीशा हुक्का पचास( ५० ) ग्राम वाले कीमत ४७ हजार रुपये
३ ) ३हजार ५०० सौ रुपये का एक प्लास्टिक
इस तरहसे १ लाख ७८ हजार २०० सौ रूपयोका अवैध माल अपराध शाखा ने जब्त कीया और मूल पोलिस स्टेशन में कलम ३२८ , १८८ , २७२ , २७३ भा द वी ,सहकलम ३० ( २ ), २६ ( २ ) ( अ ) ३ ,४ , ५९ ( १ ) अन्नसुरक्षा एवम मानक अधिनियम २००६ के तहत गुनाह दर्ज किया गया !
यह जब्त माल पोलिस स्टेशन मूल के मोहरर के पास जमा की गईं और इस केस के मूल निवासी फरार आरोपी लखन मनकाणी के खिलाफ आगेकी कार्रवाही करनेका जिम्मा सौंपा गया !
राजुली की यह ड्रग्स माफिया के गोडाऊन पर की गईं चंद्रपुर अपराध शाखा के सहायक पो .नि . मनोज गदादे , पो . हवा . दीपक डोंगरे, गोपीनाथ नरोटे एवम अमोल सावे ने यह छापामार कार्रवाही जिला पोलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का और अपराध शाखा के पोलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व और मार्गदर्शन मे की !