चंद्रपुर जिलेके एक पुलिस वालेका बाप और भाई के लांखों के अवैध शराब के कारोबार के समाचार प्रकाशित होतेही वह पुलिस वाला व्हाट्सएप मैसेज के जरिये खुदही सामने आ गया !

47


” हाथ कंगन को आरसी क्या ❓ ‘

चंद्रपुर जिलेमें पुलिस विभागमे हजारों की तादाद में वर्दीधारी पुलिसवाले तैनात है ! जिलेमें चल रहे अवैध नकली शराब नकली गुटका खर्रा माजा के खिलाफ समाचार में एक वर्दीधारी पुलिसवाले का बाप और भाई भी इस अवैध नकली शराब के कारोबार में लिप्त है और वह लांखों की शराब चंद्रपुर जिलेके साथही गडचिरोली , वर्धा और कई ज़िलोंमें सरेआम हरदिन सप्लाई करते हैं और इस अवैध कारोबार के चलते करोडोंकी चल अचल संपत्तियों , खेत खलिहानों , मिलों के मालिक बन बैठे हैं ,इस समचारके प्रकाशित होनेसे सनसनी फैल गई थी !
चंद्रपुर जिलेके पुलिस महकमे में हजारों की तादाद मे पुलिस कर्मी तैनात होनेसे कौनसे पुलिसवालेका ❓बापऔर भाई यह अवैध नकली शराब कारोबार कर रहे है यह अटकलों का बाजार जगह जगह चल ही रहा था के एक पुलिसवाला खुदही व्हाट्सएप के जरिये सामने आ गया और उसने व्हाट्सएप पर जो मैसेज डाले उससे दूधका दुध और पानीका पानी साफ हो गया ⁉️
उस पुलिसवालेके बोलबचन वाले व्हाट्सएप मैसेज भी समाचार के साथ स्क्रीनशॉट प्रकाशित किये गये है !
इस पुलिसवाले की घमंडभरी बातोंसे साफ समझमे आ जाता है के ये कायदे कानूनों को किस तरहसे ताकपर रखे फिर रहे हैं और अपनी मस्तिमे मस्त है !
इसी तरहसे अवैध शराब के इस रैकेट मे ‘ करन ‘ नामका शख्स भी बहोत बडे पैमानेपर गोंडपिपरी तहसील पोंभूर्णा तहसील हलदी भेजगाव चिरौली तक लाखोंकी अवैध शराब सरेआम सप्लाई कर रहा है ! लेकिन इसके खिलाफ भी पुलिसवाले आँखे मूंदे रहते हैं ❓❓❓🙊🙉🙈
मुमक्का सुदर्शनजी ने चंद्रपुर जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला तो अब इन अवैध कारोबारियों और इन्हें साथ देनेवाले वर्दीधारियों पर उचित कार्यवाही किये जानेकी उम्मीदें बंधी है ⁉️