चंद्रपुर स्थित लोकमान्य कन्या प्रायमरी स्कूल मे दिनांक १४ नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरूजी की जयंती काफी उत्साह से मनाई गईं !

65

उसके पश्चात आजाद बाग मे लिये गये कार्यक्रम मे श्रीमती सुनीता अडबाले शिक्षिका एवम स्कूल के विद्यार्थी और पालक भारी संख्या मे उपस्थित थे !
दिप 🪔 प्रज्वलन कर राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत की गई ! उसके पश्चात चाचा नेहरू के जीवन और उनके कार्य पर प्रकाश डाला गया !
पंडित नेहरू महान स्वतंत्रता सेनानी कुशल प्रशासक और राष्ट्रीय नेता थे ! उन्होंने प्रथम प्रधानमंत्री के तौर पर भारत का विकास करनेमे महत्वपूर्ण योगदान दिया था !
इस कार्यक्रम मे विद्यार्थियोंने चाचा नेहरू के जीवनपर आधारित भाषण दिया ! विद्यार्थियोंने इस कार्यक्रम मे काफी उत्साह से सहभाग लिया ! कार्यक्रम की सफलता के लिये श्रीमती सुनीता अडबाले शिक्षिकाने सभी उपस्थितों का आभार माना !
कार्यक्रम मे विद्यार्थियों के पालक श्रीमती विजया चटारे , श्रीमती वैशाली भोयर , बुरडकर , वाकुलकर एवम सभी विद्यार्थि उपस्थित थे !