*( साभार प्राप्त श्री अजय दुबे*( मेंबर : राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद रेल मंत्रालय नई दिल्ली )* *बल्लारशाह द्वारा )*
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रपुर जिले के तीन स्टेशनों को भारत के 508 स्टेशनों के विकास कार्यों में शामिल कर जिलेकी की जनता को उपहार दिया ! इससे यात्रियों को सुविधा तो होगी ही साथ ही स्थानिकों को रोजगार भी उपलब्ध होगा ! उनका हम आभार व्यक्त करते हैं !*
*आज 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बल्लारशाह रेलवे स्टेशन में संपन्न कार्यक्रम में श्री सुधीर मुनगंटीवार मंत्री वन,सांस्कृतिक कार्य तथा मत्स्य विभाग एवं पालक मंत्री चंद्रपुर जिला बोल रहे थे ! उन्होंने कहा कि बल्लारशाह से मुंबई सीधे ट्रेन तथा काजिपेठ पुणे ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन करने की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी!* उन्होंने नागपुर हैदराबाद वंदे भारत ट्रेन के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया ! पालक मंत्री ने कहा कि चंद्रपुर और बल्लारशाह रेलवे स्टेशन कुछ वर्ष पूर्व देश के सबसे सुंदरतम स्टेशनों में शुमार किए गए थे ! आज दोनो स्टेशनों में क्रमशः 34 व 27 करोड की लागत से विकास कार्य होने जा रहे हैं, साथ ही चांदा फोर्ट स्टेशन का भी 17 करोड की लागत से काया कल्प होगा !*
कार्यक्रम की प्रस्तावना एडीआरएम मध्य रेलवे नागपुर श्री प्रफुल्ल खैरकर ने की ! कार्यक्रम में राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद रेल मंत्रालय नई दिल्ली NRUCC सदस्य अजय दुबे,जिला भाजपा अध्यक्ष हरीश शर्मा,जिला पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेसी,पूर्व विधायक त्रय जैनुद्दीन जवेरी, सुदर्शन निमकर,तथा एड. संजय धोटे,अति.जिलाधिकारी देशपांडे, तहसीलदार डॉ.कांचन जगताप,प्रमुख रूप से उपस्थित थे.संचालन और आभार अन्नम वेंकटेश ने किया !*