मूल के इमरानखान ,नीलेश गेडाम और साक्षी गुरनुले ने कराटे पंच परीक्षा में बाजी मारी ! शहरमे उनपर हो रहा है अभिनंदनो का वर्षाव !

80

*राष्ट्रीय कराटे रेफरी -जज सेमिनार एवम परीक्षा ‘ फिट टू फाईट मार्शल आर्ट्स अकादमी चंद्रपुर मे असोसिएशन के राष्ट्रीय प्रमुख शिहान विनय बोढे के मार्गदर्शन मे जुंसेई शोतोकान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की अद्यतन स्पर्धा नियमावली 2023.01 के तहत ली गई !*

*इस सेमिनार एवम परीक्षा मे मूल तहसील के कराटे – डो असोसिएशन मूल से संलग्न ‘ कराटे एंड फिटनेस क्लब मूल ‘ के मुख्य प्रशिक्षक इमरान नासिर खान ,नीलेश धर्मेंद्र गेडाम और सहप्रशिक्षक साक्षी ज्ञानेश्वर गुरनुले ने यह परीक्षा ग्रेड A से उत्तीर्ण की !*
*स्पर्धा के नियमावलियों में हुवे बदलाव को देखते हुवे वर्ल्ड कराटे फेडरेशन( डब्ल्यू के एफ ) द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुवे बदलाव को देखते हुवे सभी प्रशिक्षक एवम पंच को अद्यतन अपडेट करनेके मकसद से थेयरी और प्रेक्टिकल के तौर पर यह स्पर्धाएँ ली जाती है !*
*मूल के सभी युवाओं में इन सभीका अभिनंदन किया जा रहा है !*