चंद्रपुर के ख्यातनाम चार्टर्ड अकाउंटेट दामोदर सारडा का विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष पद पर चयन किया गया ! चंद्रपुर माहेश्वरी समाज ने काफी हर्षोल्हास के साथ दामोदर सारडा का स्वागत सत्कार किया !

60

*चंद्रपुर*

*हालही मे विदर्भ के माहेश्वरी समाज ने नागपुर में संपन्न अपने समाज की नई कार्यकारिणी का चयन किया !चंद्रपुर के ख्यातनाम सी ए ( चार्टर्ड अकाउंटेंट ) दामोदर सारडा का बतौर विदर्भ के माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष पदपर अविरोध चयन किया ! उसी तरहसे चंद्रपुर के उमेश चांडक का विदर्भ के संगठन में बतौर सदस्य चयन हुवा !*
*जिसके उपलक्ष मे चंद्रपुर मे माहेश्वरी समाज की तरफसे दामोदर सारडा का नागपुर से चंद्रपुर आगमन होतेही काफी हर्षोल्हास के साथ स्वागत सत्कार किया गया ! स्वागत सत्कार के समय माहेश्वरी समाज के सर्वश्री डॉ .सुशील मुंदडा , राजेश काकाणी , प्रभाकर मंत्री , हनुमान बजाज ,मनीष बजाज ,संदीप बजाज , मनोज जाजू , सुरेश राठी , गोविंद राठी , निशांत भट्टड़ , श्रीकांत भट्टड़ , ललित कासट आदि उपस्थित थे !*
*विदर्भ स्तरीय माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष पदपर चंद्रपुर जिलेसे पहला सम्मान दामोदर सारडा को ही मिला है ! मिलनसार प्रवृत्ति के दामोदर सारडा सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रसर रहते हैं ! इंक़म टैक्स संगठन के अध्यक्ष , सी ए असोशिएशन के संयोजक , जे सी आय के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष , लायंस क्लब महाकाली के अध्यक्ष , माहेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष , निराधार बालक संगोपन केंद्र के अध्यक्ष , आंनद नागरी बैंक के संचालक , साईबाबा मंदिर एवम लक्ष्मीनारायण मंदिर के ट्रस्टी , शिव मोक्षधाम के उपाध्यक्ष आदि पदोपर सेवाएँ दे रहे हैं और कोरोना कालमे भी दामोदर सारडा ने जो सेवाएँ दी है वह अविस्मरणीय है !*
*इस चुनाव की प्रक्रिया में एडवोकेट विजय चांडक ,अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के सभापति शाम सुंदर सोनी , सज्जन मोहता , मधुसूदन सारडा ,एडवोकेट रमेशचंद चांडक , रमन हेडा , शिवनारायण सारडा तथा विदर्भ के माहेश्वरी संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति थी !*