*‛नैनी, प्रयागराज । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथजी, जिलाधिकारी प्रयागराज तथा संबंधित सभी अधिकारियों को*
*प्रार्थना पत्र भेजे जाने के बावजूद बच्चों के खेलने के सार्वजनिक मैदान मे कई ट्रक कूड़ा रोज जलाया जा रहा है ।*
*इस कूड़े के जलाए जाने के कारण जहरीला धुआं लोगों के घरों में भर जाता है।*
*पूरा वातावरण प्रदूषित हो जाता है।*
*खुली हवा में लोग सांस नहीं ले पाते ।*
*लेबर कॉलोनी मोहल्ले के लोगों का इस धुएं के कारण जीना दुश्वार हो गया है।*
*घरों में धुआं भर जाने के कारण छोटे-छोटे बच्चे ठीक से सांस न लेने पर के कारण तड़पने लगते हैं ।*
*इस जानलेवा हरकत के कारण पिछले दिनों मोहल्ले के व्यक्ति की सांस की बीमारी के कारण अचानक मृत्यु हो गई।*
*बच्चों के खेलने के सार्वजनिक पार्क लेबर कॉलोनी मोहल्ले के बीचो बीच वार्ड संख्या 81, चक भटाही, लेबर कॉलोनी, नैनी, प्रयागराज में इस तरह का जो अपराधिक कृत्य किया जा रहा है।*
*इससे संबंधित दोषी जनों के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर प्रदूषण फैलाने, बच्चों के पार्क में कूड़ा फेंकने, गंदगी फैलाने आदि आरोपों के तहत जिला प्रशासन द्वारा विधिक कार्यवाही की जाए।*
*विनय मिश्र, पत्रकार, नैनी, प्रयागराज*