* *एकही सप्ताह में नकली शराब कारखाना और लाखोंकी चोरी को अंजाम देने वाले चोरोंको जिलेके अधिकारियोंने पकडा और मूल पोलिस ने कुछ नही किया ? मूल पुलिस की इस निष्क्रियता पर लग रहे हैं सवालों के निशान !?*
*अशरफ मिस्त्री / मूल*
*विगत सप्ताह जिला उत्पादन शुल्क के जिला अधीक्षक श्री संजय पाटील ने अपने दलबल के साथ मूल पोलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र मे मूल से करीब 5 की. मि . की दूरी पर स्थित चितेगांव में स्थित हायवे रास्तेके पास ए व्ही जी गोट फार्म पर छापा मारा ! जहाँ नकली शराब का कारखाना पकड़ा गया !*
*छापेमे एक शराब बनानेकी सीलिंग मशीन ग्रेडिंग मशीन , एक हार्स पावर का मोटर पंप नकली शराब के दो बड़े हजार लीटर वाली सिंटेक्स की दो सफेद टँकीया , चवदा बैरल स्पिरिट , 500 लीटर नकली शराब ,तीन खाली ड्रम , इसि तरहसे नकली शराब बनाने के लिये लगने वाली आवश्यक सामग्री ,प्लास्टिक बाल्टी ,ऑरेंज एसेंस फ्लेवर्स भरी हुवी बॉटल , नाइंटी बॉटल के खोके , करीब पचास हजार क्याप्स रॉकेट देसी दारू , प्रवरा प्रिंट किये हुवे शराब की बोतल पर चिपकाये जानेवाले करीब डेढ लाख पैकिंग लेबल्स , जिसपर प्रवरा डिस्टीलरी , प्रवरा नगर ,अहमदनगर के प्रिंटेड लेबल के कई बॉक्स मिले !*
*उसी तरहसे अरुणा मरस्कोल्हे अध्यक्षा ,ए व्ही जि गोट फार्म शेळी पालन केंद्र ,चितेगांव इस नामके विजिटिंग कार्ड और पवन वर्मा ,श्याम मडावी के नामोके पार्सल खोके भी मिले !*
*जबके इस नकली शराब कारखाने के बाहर गोट फार्म का बोर्ड लगा हुवा था ! शेड के बाहर धान के कोंडा भरे हुवे करीब चारसौ बोरे रखे हुवे थे ! ताके किसीको इस नकली शराब कारखानेकी भनक तक ना लग सके !*
*जिला उत्पादन शुल्क के अधिकारियों के मुताबिक सब सामान जब्त किया जिसकी कीमत अंदाजन 16 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई!*
*इस नकली शराब कारखाने के मौकेसे प्राप्त सबूतों के मुताबिक अरुणा मरस्कोल्हे , पवन वर्मा , और श्याम मडावी यह तीनों फरार बतलाये जा रहे हैं !*
*पता चला है के इस प्रकरण में और करीब 14 ( चवदा ) बड़ीनामचीन मछलियाँ भी शामिल है और उन्हें गिरफ्त से बचाने मूल का कोई भ्रष्टाचारीयों से सेटलमेंट करने की दलाली में माहिर दल्लेके जरिये करीब पचास लाख रुपयोंकी डील करके उन बड़ी मछलियोंको बचानेका खेल चल रहा है ?*
*उसी तरहसे मूल के दिनेश गोयल बंधु के महालक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के दो कर्मचारी १९ ( उन्नीस लाख ) लाख रुपये वसूली की रक्कम लेकर मूल लौटते समय डोनी फाटा के पास मूल चंद्रपुर रोडपर उनकी मोटर साईकील पर हमला करके हमलावर वह उन्नीस लाख रुपये लेकर फरार हो गये थे ! इस घटना को करीब १० ( दस ) माह हो गये लेकिन मूल का अतिचर्चित डी बी स्कॉड हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा ❓ लेकिन चंद्रपुर जिला गुन्हे शाखा के निरीक्षक श्री खाडे साहब की टीम ने मूल में ही छापेमारी करके १९ ( उन्नीस )लाख रुपये चुराने वाले मूल के ही चोरों को धर दबोचा !*
*अपराध शाखा की टीम ने इन चोरोंसे महालक्ष्मी ट्रेडर्स वालोंके चुराये 19 ( उन्नीस लाख ) लाख रुपयों मेसे खरेदी किये गये टु व्हीलर फोर व्हीलर्स कार भी जब्त किये !*
*पिछले हप्ते ही जिला उत्पादन शुल्क अधीक्षक श्री संजय पाटील साहब की टीमने नकली शराब का कारखाना पकडा तो अपराध शाखा के खाडे साहब की टीमने दस महीना पहलें महालक्ष्मी ट्रेडर्स के उन्नीस लाख रुपये चुराने वाले मूल के ही चोरोंको धर दबोचनेसे मूल के पुलिस महकमे पर सवालियां निशान लगना स्वाभाविक है ! ?* *उसी तरहसे मूल शहरमे विगत समय अवैध शराब बिक्रेताओंका गैंग वार भी हुआ था ! लाठियाँ -डंडे -चाकू तक चले थे कुछ लोग जख्मी भी हुवे थे जिन्हें रुग्णालय में भरती तक किया गया था ! यह प्रकरण थाने तक गया था लेकिन तत्कालीन अधिकारियोंने कोई कार्यवाही नही की थी !*
*मूल में सभी अवैध धंदे सरेआम बेरोकटोक चलाये जा रहे हैं प्रतिबंधित जानलेवा गुटका खर्रा हो नकली मीठी सुपारी हो तंबाकू हो , माजा हो❓ या जिस्मफरोशी के अड्डे हो❓*
*या सोहेल और अतुल के लाखोंकी सट्टा पट्टीयों के अड्डे हो? सट्टाकिंग सोहेल ने तो कई शहरोंमें लाखोंकी प्रापर्टियाँ सट्टा कारोबार के चलते खरीद ली है और सट्टाकिंगअतुल ने भी शासकीय जगहोंपर अनधिकृत कब्जे कर दो -दो मजली बिल्डिंगे तक बनाली है !*
*उसी तरहसे जबभी क्रिकेट के आय पीएल गेम या किसी भी देशमे भारत की टीमें क्रिकेट खेलने जाती हो तब साजन का लाखोंका क्रिकेट सट्टा सरेआम मूलमे चलता है !इतनाही नही तो चाहे कोईभी चुनाव हो विधानसभा , लोकसभा तब कौन सा उम्मीदवार जितेंगा इसपरभी लाखों रुपयोंका सट्टा साजन के पास शहरभर में सरेआम लगता है का कारोबार हो या अब उजागर हुवा नकली शराब का कारखाना हो ❓*
*जिलेमें शराबबंदी के दौर था तब सेना – राष्ट्रवादी और काँग्रेस की युति के राज में तो हर बक्से पर 600 ( छह सौ ) सौ रुपया एक कांग्रेसी नेताजी को और छह सौ रुपया जिलेके अधिकारीयों को अवैध शराब बिक्रेता देते थे ! रोजाना एक अवैध शराब बिक्रेता को 25 हजार ( पच्चीस हजार ) पेटीयोंका , दूसरेको 20 हजार ( बिस हजार ) पेटीयोंका और एक कथित भाजपाई नेताजी को ( जो कांग्रेसी नेताजी का समाजबंधु है उसे ) 15 हजार ( पंद्रह हजार ) पेटीयोंका सप्लाई का काम दिया गया था ! शराब के जिलाबंदी के वक्त कितनी नकली शराब बेची गई होंगी ❓जिसमे जमकर बंदरबाट चली थी ⁉️*
*इधर गुप्ता और चन्द्रपुर – बल्लारपुर – पोंभुर्णा वाले अवैध प्रतिबंधित गुटका , खर्रा ,तंबाकू , माजा , नकली मीठी सुपारी के कारोबार वाले सरगनाओं का बडबोला गुर्गा और यू ट्यूब में समचारोमे स्वंय की झूठी प्रसिद्धियो में माहिर अधिकारी के गलेका ताबीज राम -लखन के बोलबचन से पता चला है कि 27 जनवरी को कोई अवैध प्रतिबंधित गुटका खर्रा नकली सुपारी का जिलेका सौदागर यहाँ आकर इस के जरिये किसी अधिकारी को भारी इस राम – लखन गुर्गे के जरिये नजराना देकर गया है ? बकौल इस राम-लखन के अब कोईभी इन दो नंबरीयोंका बाल तक बाका नही कर सकेंगा ?*
*अतिविश्वस्नीय सुत्रोंसे पता चला है कि इस राम -लखन ने पोंभूर्णा – बल्लारपुर और चंद्रपुर के इन अवैध गुटका खर्रा कारोबारीयोंसे हर एकसे दस – दस -पन्द्रह लाख रुपयोंका माल गुटका खरा , माज़ा , मीठी नकली सुपारी तंबाकू उधार लेकर डकार गया है ! लेकिन इसके याराना रिश्ते किसी डी बी स्कॉड वालेसे होनेसे उन दो नंबरीयोंकी तूती बंद है उनसे ना तो उगलते बनता है और ना ही निगलते बनता है !*
*अब यह शख्स अवैध गुटका , खर्रा नकली सुपारी , माज़ा का चार जिलोंका बेताज बादशाह गुप्ता का गुर्गा बना बैठा है और गुप्ताके जरिये इसको करीब पच्चीस लाख रुपयोंकी अवैध सामग्री मिली है ! लेकिन हालहीमें एल सी बी के चंद्रपुर के अपराध शाखा ने मूल में छापा मारकर चोरोंको पकडनेसे इसने अपने गोदाम से यह सब प्रतिबंधित माल हटवाकर मूल -चिचाळा और हल्दी के कुछ अपने गुर्गोको मोटी रकम का प्रलोभन देकर उनके यहाँ छुपाकर रखने की चर्चा है !*