बल्लारपुर-मूल क्षेत्र के विधायक ,पूर्वमंत्री सुधीर मुनगंटीवार दोबारा मंत्री बनाये जानेके बाद आज जिलेमें उनके प्रथम आगमन पर नागपुर हवाई अड्डेसे चंद्रपुर तक रास्तेमें आनेवाले हर शहरों और गाँवों में उनका जनता द्वारा स्वंयस्फूर्त स्वागत कीया जायेगा !

147

संवाददाता
सुधीरजी मुनगंटीवार को दोबारा महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में मंत्री बनाये के बाद शपथ ग्रहण करने के बाद उनको ऊर्जा एवम वन विभाग का मंत्री बनाया गया !
सुधीर मुनगंटीवार को मंत्री बनाये जातेहि जिलेको ,जिलेकी सर्वसामान्य जनता को ऊर्जा प्राप्त हो गईं हैं ! विगत दो सालोंसे जिलेका जो विकास रुका पडा था उसेभी गति मिलने वाली है !
किसीभी जातिभेद ,पक्षभेद से परे दलगत राजनीति से हटकर हर जरूरतमंदों की सहायता करनेमे सुधीरजी मुनगंटीवार हमेशा अग्रसर रहे हैं !
मुनगंटीवार के दोबारा मंत्री बनाये जातेहि सर्वसामान्य जनता में खुशिकी लहर दौड गईं हैं ! मंत्रिमंडल में सुधीरजी के नामकी घोषणा होतेही पूरे जिलेमें बारिश पाणीकी परवाह किये बगैर सर्वसामान्य जनता ने हर कस्बों गांवों , शहरों, के साथ ही महानगर के चौकों में स्वंयस्फूर्त जमा होकर ढोल ताशे ,बैंड बाजे बजाकर गुलाल उडाकर खुशियोंका इजहार किया था जोकि सुधीरजी मुनगंटीवार की अपार लोकप्रियता का द्योतक है !
आज दिनांक १२ अगस्त को सुधीर मुनगंटीवार के चंद्रपुर आगमन के पश्चात गांधी चौक में रातको ९बजे जाहिर सभा का आयोजन किया गया है !
जिलेकी जनता अपने नेता विकास पुरुष सुधीर मुनगंटीवार के जिलेमें आगमन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है !